अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में आया 5.2 की तीव्रता का भूकंप, डरे लोग

बीजिंग । चीन (China) में शनिवार को भूकंप( Earthquake) के झटके महसूस किए गए। चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग (Guangxi Zhuang) शहर में 5.2 तीव्रता पर ये झटके महसूस किए गए। इसकी जानकारी चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र( Earthquake Network Center) ने दी। चीन में भूकंप के झटके शाम 11 बजे के आस-पास महसूस किए गए। फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले पाकिस्तान में आया था भूकंप

इससे पहले थोड़े दिन पहले पाकिस्तान समेंत भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप में कई लोगों की जान भी चली गई थी। यह भूकंप 6.2 रिक्टर पैमाने पर आया था।

इंडोनेशिया में आए दिन आता रहता है भूकंप

अगर इंडोनेशिया( Indonesia) की बात करें तो इस शहर में तो आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। पिछले दिनों भी इस शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप में कई लोगों की जान भी जान जा चुकी है।

क्यों आता है भूकंप

दरअसल ,धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों (Tectonic plates) सहयोग से बनी हुई है। इस दौरान ये प्लेंटे एक-दूसरे पर समय-समय पर टकराती है, जिससे वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।

Related Articles

Back to top button