अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में इवांका ट्रंप ब्रांड्स की जांच कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार, दो अन्य लापता

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की चीन स्थित एक कंपनी में क्वालिटी और लेबर कंडिशन की जांच में जुटे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही दो अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस कंपनी में इवांका ट्रंप ब्रांड के जूतों का निर्माण होता है.
हुआ हैफेंग पर गैरकानूनी रूप से जांच करने का आरोप है. उसकी पत्नी डेंग गुलियां ने बताया कि पुलिस ने उन्हें मंगलवार दोपहर फोन किया. फोन करने वाले ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि उन्हें कुछ और जानने की जरूरत नहीं है, अब वह अपने पति से बात नहीं कर पाएंगी, न ही उनसे मिल पाएंगी.

ये भी पढ़ें :  दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल

चीन लेबर वॉच के निर्देशक ली क्वेंग ने बताया कि वह हुआ के अलावा ली झाओ और सू हेंग नाम के दो अन्य लोगों से संपर्क नहीं कर पा रहे है. उन्होंने कहा कि या तो उन्हें फैक्ट्री में ही बंधक बना कर रखा है या फिर उन्हें पुलिस की गिरफ्त में रखा गया है.

चीन लेबर वॉच एक नॉन प्रॉफिट संस्था है जो अगले महीने इस संबंध में एक रिपोर्ट पेश करने वाली थी. ली ने बताया कि उनकी योजना थी कि वह कंपनी में लेबर सिचुएशन की जांच करेंगे. कम तनख्वाह, ओवर टाइम और इंटर्न्स के मिसयूज को लेकर यह रिपोर्ट तैयार की जानी थी.

एव भी पढ़ें : अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

चीन लेबर वॉच पिछले 17 सालों से काम कर रहा है और इसने दुनिया की कई प्रसिद्ध कंपनियों के सप्लायरों के यहां जांच की है. लेबर वायलेशन की इस संस्था की रिपोर्ट के बाद वाल्ट डिजनी ने पिछले साल यहां के एक टॉय मेकर के साथ काम करना बंद कर दिया था. चीन लेबर वॉच ने सैमसंग के सप्लायरों के यहां चाइल्ड लेबर के रिपोर्ट भी जारी की थी. इसने कई सालों तक एप्पल के सप्लायरों के यहां भी जांच की है.हुआ की गिरफ्तारी के बारे में ली ने बताया कि जांचकर्ताओं ने फैक्ट्री में इवांका ट्रंप ब्रांड के जूते देखे, इसके साथ ही इस ब्रांड के जूतों का निर्माण होते भी देखा. उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन लापता लोगों के बारे में पुलिस से जानकारी मांगी है. उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की भी कोशिश की लेकिन उनसे कहा गया कि रिपोर्ट उनके होमटाउन में ही दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

तीनों ही व्यक्ति गानझाउ हुआजिआन इंटरनेशनल शू सिटी कम्पनी की फैक्ट्री की जांच कर रहे थे. यहां सु हेंग अप्रैल से अंडरकवर के रूप में काम कर रहा था.

Related Articles

Back to top button