अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
चीन में करना है बिजनेस तो देना होगा ‘देशभक्ति’ का प्रमाण
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/xi-jinping_1501386342-1.jpeg)
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस बुधवार से कड़े नियम बना सकती है जिसका मकसद व्यापारियों और पत्रकारों समेत समाज के कई वर्गों को देशभक्ति के प्रदर्शन के लिए मजबूर करना होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन में देशभक्ति को मापने का लिटमस टेस्ट होगा।
![चीन में करना है बिजनेस तो देना होगा 'देशभक्ति' का प्रमाण](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/xi-jinping_1501386342-1.jpeg)
विश्लेषकों का मानना है कि सत्ता में दोबारा आने वाली पार्टी सरकार की इकोनॉमिक रिफॉर्म पॉलिसी को भी व्यवस्थित करेगी। इस बात की भी संभावना है कि सरकार गैर-सरकारी बिजनेस को बढ़ावा देगी और सरकारी कंपनियों की भूमिका में कमी लायेगी।
सम्बंधित खबरें :