चीन में दो दिन से फंसे हैं 250 भारतीय, नहीं मिल रही लौटने की इजाजत
सिर्फ वुहान शहर में फंसे हैं करीब पांच करोड़ विदेशी
नई दिल्ली : चीन में आग की तरह फैल रहे वुहान कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सभी देश अपने नागरिकों को निकालने में जुट गए हैं. अमेरिका और जापान अपने नागरिकों को संक्रमित शहर से निकालने में सफल हुए हैं. लेकिन पिछले दो दिनों से लगभग 250 भारतीय वुहान शहर में फंसे हुए हैं. इन्हें अभी तक वायरस संक्रमित शहर से निकाला नहीं जा पाया है. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि भारत सरकार पिछले दो दिनों से भारतीयों को वुहान शहर से निकालने की कोशिशों में जुटी है. 250 भारतीयों को शहर से निकालने के लिए एयर इंडिया का एक विशेष विमान पिछले दो दिनों से दिल्ली एयरपोर्ट में तैयार खड़ा है. लेकिन चीनी सरकार से इजाजत नहीं मिलने की वजह से मामला अटका पड़ा है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही चीन सरकार से इजाजत मिलेगी, सभी फंसे भारतीयों को तुरंत निकाल लिया जाएगा. इधर भारत में चीनी राजदूत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के एडवायजरी का जिक्र करते हुए कहा है कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय संस्था ने इस संक्रमण की वजह से देश छोड़ने की हिदायत नहीं दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को ऐसी परिस्थिति में शांत रहने को कहा है. जापान और अमेरिका सरकार ने वुहान शहर से अपने नागरिकों को निकालने में सफलता मिली है. अभी तक जापान ने एयर लिफ्ट करके 200 से ज्यादा जापानी नागरिकों को निकाला है. अमेरिका ने भी एक विशेष विमान से 240 नागरिकों को संक्रमित शहर से निकाल लिया है. चीनी सरकार ने वुहान शहर से संक्रमण बाहर जाने से रोकने के लिए सभी यातायात बंद कर दिए हैं.