अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में फिर बढ़ेगी बुलेट ट्रेनों की रफ्तार

शंघाई: चीन में आगामी सितम्बर माह से बुलेट ट्रेनें फिर से 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडऩें लगेंगी। सरकारी मीडिया में वीरवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक चीन सरकार 6 साल बाद अब फिर से बुलेट ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार ने सितम्बर से पेइचिंग और शंघाई के बीच हाई-स्पीड ट्रेनों की गति बढ़ाने की योजना बनाई है। ट्रेन की गति बढऩे से दोनों स्टेशनों के बीच सफर में वर्तमान में लगने वाला समय 6 घंटों से कम होकर साढ़े 4 घंटे हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि चीन का हाई-स्पीड रेलों का नैटवर्क 350 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला है लेकिन वर्ष 2011 में झेलियांग प्रांत में एक हाई-स्पीड ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रेनों की गति घटाकर 250-300 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button