अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में बर्डफ्लू पर एहतियात
बीजिंग (एजेंसी)। चीन के शीर्ष स्वास्थ्य प्राधिकारी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभागों को निमोनिया और फ्लू के मामलों की हर स्तर पर सावधानीपूर्वक देखरेख करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय-स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के मुताबिक बुधवार को पूर्वी चीन के जियांक्सी प्रांत में बर्डफ्लू के नए वायरस एच1एन8 के मानवीय मामले की पुष्टि हुई है। आयोग ने यह भी कहा कि चीन के गुआंगडोंग प्रांत में अक्टूबर से अब तक एच7एन9 के छह मामलों की और झेजियांग प्रांत में इस साल की दूसरी छमाही में पांच मामलों की पुष्टि हुई है। अयोग ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से एच7एन9 की रोकथाम और नियंत्रण को प्राथमिकता देने वायरस की सख्त निगरानी करने और चिकित्सकीय उपचार का कदम उठाने की अपील की है। सर्दी और वसंत संक्रामक सांस की बीमारियों के लिए परंपरागत रूप से खराब मौसम हैं।