अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में मुस्लिम नेताओं के सामने सिगरेट नहीं पीने पर अफसर का पद घटाया
बीजिंग। चीन में एक अधिकारी का इसलिए डिमोशन (पदावनत) कर दिया गया क्योंकि उसने मुस्लिम नेताओं के सामने सिगरेट पीने की हिम्मत नहीं दिखाई। सरकार का कहना है कि अतिवाद के विरद्ध ल़़डाई में यह कायरता की निशानी है।
घटना शिनजियांग प्रांत के होतान स्थित गांव में कार्यरत जेलिल माटनियाज की है। उन्हें 25 मार्च को सीनियर स्टाफ मेंबर से स्टाफ मेंबर बना दिया गया। ग्लोबल टाइम्स ने होतान के एक अधिकारी के हवाले से लिखा, ‘धूम्रपान करना निजी मामला है। धार्मिक और सामान्य लोगों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए, लेकिन धूम्रपान करने का साहस न जुटा पाने का जेलिल का व्यवहार धार्मिक अतिवाद को ब़़ढावा देने जैसा है।
पार्टी प्रमुख होने के नाते उसे अतिवादी धार्मिक विचारों के खिलाफ ल़़डाई को नेतृत्व देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके लिए धार्मिक अतिवादी ताकतों का सामना करना मुश्किल हो जाएगा।’ शिनजियांग प्रांत उइगर मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। चीन के जेझियांग नॉर्मल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने बताया कि स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार, उम्रदराज या धार्मिक लोगों के सामने धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है।