उत्तराखंडराज्यराष्ट्रीय

चीन सीमा से घुसपैठ पर भेजी गयी टीम कि आई रिपोर्ट..

NEWS-govt-to-provide-army-training-to-residents-on-china-border-1-33447-5461-border-541देहरादून। चीन सीमा की तरह से हो रहे घुसपैठ को देखते हुए प्रशासन ने निरीक्षण के लिए एक टीम भेजी थी। जिसके बाद अब वह टीम वापस लौट आई है। उन्हें सीमा पर कोई भी गतविधि नज़र नहीं आई।

विगत जुलाई माह में भारत चीन सीमा क्षेत्र में गई प्रशासन की टीम को चीनी सैनिकों की ओर से खदेड़े जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद गत नौ अगस्त को प्रशासन की 19 सदस्यीय टीम दोबारा सीमा क्षेत्र के निरीक्षण को गई थी।

बताया जा रहा है कि सुमना में बार्डर रोड के भूस्खलन से क्षतिग्रस्त होने से टीम को पैदल ही बार्डर क्षेत्र तक पहुंचना पड़ा।

बाड़ाहोती क्षेत्र तक पहुंचने पर भी टीम को यहां कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। टीम जोशीमठ लौट आई है। प्रशासन की टीम सालभर में तीन बार भारत-चीन सीमा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिए जाती है।

बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते  भारत-चीन बॉर्डर पर सुराईथोटा के धौली गंगा पर बना पुल उस वक्त के धराशायी हो गया जब वहां से बीआरओ का लोडेड ट्रक गुजर रहा था।

Related Articles

Back to top button