चीनी मिलें एक माह में कर दें बकाये का भुगताने, नही तो होगी कार्रवाई
मुख्य सचिव ने दिये कड़े निर्देश
लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने चीनी मिलों के मालिकों को कड़े निर्देश दिये हैं कि पेराई सत्र 2015-16 की बकायेदार चीनी मिलें सम्पूर्ण बकाया भुगतान एक माह के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें। वर्तमान पेराई सत्र 2016-17 की ऐसी चीनी मिलों के मालिकों को भी निर्देश दिये हैं कि जिन्होंने निर्धारित अवधि 14 दिन की अवधि के अन्तर्गत भुगतान नहीं किया है, वे भी आगामी एक माह के अन्दर अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें।
श्री भटनागर ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों को समय से गन्ना मूल्य का भुगतान मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में भुगतान न करने पर सम्बन्धित मिल मालिकों एवं अध्यासियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। गन्ना आयुक्त विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2016-17 में प्रदेश की चीनी मिलों पर 22 मार्च तक 14 दिन पूर्व अवधि तक कुल देय गन्ना मूल्य 19975 करोड़ रूपए के सापेक्ष 15814 का भुगतान कराया जा चुका है जो कुल देय का 79.17 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि अग्रेतर 4160 करोड़ रूपए भुगतान अभी शेष है। श्री द्विवेदी ने बताया कि पेराई सत्र 2015-16 के अन्तर्गत 22 मार्च तक प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा कुल देय गन्ना मूल्य 18003 करोड़ रूपए के सापेक्ष 17780 करोड़ का भुगतान किसानों को कराया जा चुका है जो कुल देय का 98.76 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अद्यतन स्थिति के अनुसार 223 करोड़ भुगतान के लिए अभी भी अवशेष है जिसको कराने के लिए चीनी मिल मालिकों को कड़े निर्देश दिये गये हैं।