अन्तर्राष्ट्रीय

चीनी राष्ट्रपति करेंगे भारत, श्रीलंका और मालदीव की यात्रा

china president sheeबीजिंग। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग दक्षिण एशिया और मध्य एशिया से चीन के रिश्ते प्रगाढ़ करने के लिए अगले हफ्ते से भारत, श्रीलंका, ताजिकिस्तान और मालदीव की यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन गांग ने मंगलवार को घोषणा की कि शी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे और चार देशों की यात्रा करेंगे। उल्लेखनीय है कि शी सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव पद पर भी आसीन हैं। छिन ने बताया कि चीनी राष्ट्रपति गुरुवार और शुक्रवार को दुशांबे में एससीओ के कौंसिल आफ हेड्स की 14वीं बैठक में शिरकत करेंगे। छिन ने बताया कि बैठक के बाद, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति एमामअली रहमोन, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निमंत्रण पर शी ताजिकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका और भारत की यात्रा करेंगे।

Related Articles

Back to top button