उत्तर प्रदेशफीचर्ड

चुनाव डयूटी में गैरहाजिर 47 कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश

2015_11image_17_43_5013026539-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
संतकबीरनगर : उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के तीन विकास खण्डो में ग्राम पंचायत एवं पंचायत सदस्यों के प्रथम चरण के चुनाव डयूटी से गैरहाजिर रहने वाले 47 कर्मचारियों को प्रशासन ने निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार चुनाव डयूटी का कार्ड मिलने के बाद अनुपालन न करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डा. सरोज कुमार ने 47 कर्मियों के विरूद्ध निलम्बन की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से चुनाव डयूटी से गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों के विरूद्ध उनके विभागाध्यक्षों से निलम्बन कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने बताया कि मेंहदावल, बेलहर, सांथा विकास खण्ड में 28 नवम्बर को हुए प्रथम चरण के मतदान में डयूटी पर लगाए गए 47 पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय गायब रहे। प्रथम चरण के चुनाव में लगी डयूटी पर कार्ड मिलने के बाद भी न आने वाले शिक्षा, नलकूप खण्ड, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण समेत अन्य विभागों के कर्मियों के विरूद्ध जिलाधिकारी ने निलम्बन का फरमान सुनाया है।

Related Articles

Back to top button