राजनीति
चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा सबसे बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री यशपाल

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य दलित नेता और हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। यशपाल आर्य के साथ उनके बेटे संजीव आर्य ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य बीजेपी में हुए शामिल
प्रदेश के बड़े दलित नेता यशपाल आर्य करीब 40 सालों से कांग्रेस में थे। आर्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मंत्री पद पर रह चुके हैं। आर्य का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए कुमाऊं क्षेत्र में सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। यशपाल आर्य कांग्रेस से अपने और बेटे संजीव के टिकट के नाराज चल रहे थे। इसके अलावा उनके और सीएम हरीश रावत के बीच मनमुटाव था। पिछले दिनों आर्य से आपदा विभाग को हरीश रावते ने छीन लिया था।