राज्य
चुनावी प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जांजगीर-चांपा एवं अभनपुर में करेंगे सभा

रायपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। वे विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सीधे दरिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर पहुंचेे। यहां से वे हेलीकाप्टर द्वारा अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान पहुचेंगे, जहां वे भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के पश्चात वे अंबिकापुर से जांजगीर-चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। जांजगीर-चांपा में भी वे सभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात श्री योगी यहां से नयापारा विधानसभा अभनपुर जिला-रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अभनपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करने के पश्चात वे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।