चुरू में होगी 118 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में शीघ्र ही 118 कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती संविदा के आधार पर होगी। स्नातक के साथ कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान की जानकारी रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री दवा वितरण में एनजीओ के मार्फत पहले से लगे ऑपरेटरों को वरीयता दी जाएगी। भर्ती के बाद ऑपरेटरों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना (एमएनडीवाई) के तहत दवाओं के ऑनलाइन फीडिंग के लिए लगाया जाएगा।
ऑपरेटरों के नहीं होने से हो रही समस्या
दवाओं की ऑनलाइन फीडिंग के लिए पहले 104 सूचना सहायक लगाए गए थे। लेकिन बाद में जिला प्रशासन ने इन सूचना सहायकों को जिले के आईटी केन्द्रों व भामाशाह योजना में लगा दिया। इससे एमएनडीवाई में ऑनलाइन दवाओं की फीडिंग का कार्य करीब डेढ़ साल से ठप हो गया है। दवाओं की फीडिंग नहीं होने से दवाओं की उपलब्धता का पता नहीं लग पा रहा था।
पदों पर होगी भर्ती
जिला अस्पताल (डीबीएच) चूरू 08
उप जिला अस्पताल रतनगढ़ 06
उप जिला अस्पताल सुजानगढ़ 04
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 31
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 64
सिटी डिस्पेंसरी 05
कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती होने से दवाओं की ऑनलाइन फीडिंग हो सकेगी। इससे दवाओं के वितरण व स्टॉक मंगाने में आसानी होगी।- डा. सुनील जांदू, जिला नोडल प्रभारी, एमएनडीवाई