चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत की जीत
नई दिल्ली: चार साल का लंबा इंतज़ार आखिरकार भारत का ख़त्म हुआ. जहां चेन्नई में चल रहे ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियन ने हमवतन पूरव राजा और दिविज शरण को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर 4,47,480 डॉलर की इनामी राशि हासिल की और उस जीत को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : क्रिकेट के महान खिलाडी का हुआ एक्सीडेंट, खाई में जा गिरी कार
रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियन द्वारा एक घंटा छह मिनट तक खेल गया मैच उनकी पहली खिताबी जीत है. इससे पहले 2012 में लिएंडर पेस ने यांको टिप्सारेविच के साथ यह खिताब जीता था, जो चेन्नई ओपन में किसी भारतीय की आखिरी सफलता थी.
ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…
वही बतिस्ता अगुत ने यह मुकाबला एक घंटे 14 मिनट में जीता. उन्होंने खिताबी मुकाबले में गैर वरीयता प्राप्त मेदवेदेव को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. बतिस्ता ने मैच में चार ब्रेक अंकों में से दो ब्रेक अंक भुनाए. मेदवेदेव पूरे मैच में एक बार भी ब्रेक अंक हासिल नहीं कर पाए.