स्पोर्ट्स
चेन्नई टी20 में रोहित शर्मा बना सकते हैं, धोनी-कोहली से बड़े कप्तान का रिकॉर्ड
![चेन्नई टी20 में रोहित शर्मा बना सकते हैं, धोनी-कोहली से बड़े कप्तान का रिकॉर्ड](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/BeFunky-collage-10-784x441.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया रविवार को चन्नई में होने वाले तीसरे मैच की विजेता बनने की पहली पसंद है। टीम इंडिया ने भले ही अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम देने का फैसला लिया हो, इसके बावजूद टीम के पास सक्षम खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने कप्तानी में भी अपनी उपयोगिता बखूबी दर्शाई। एशिया कप में प्रभावित करने के बाद रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी गजब का नेतृत्व किया। अब वह इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/BeFunky-collage-10-784x441.jpg)
अगर टीम इंडिया रविवार को विंडीज का 3-0 से सफाया करने में कामयाब हो जाती है तो रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह तीन मैचों की दो टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में व्हाइट वॉश करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान बन जाएंगे। ऐसे में वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/256982-rohit-sharma-is-captain.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/256982-rohit-sharma-is-captain.jpg)
विश्व में रोहित शर्मा तीसरे ऐसे कप्तान बन जाएंगे, जिनके नेतृत्व में टीम ने दो या अधिक बार तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया हो। पाकिस्तान के सरफराज अहमद के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिनकी कप्तानी में सर्वाधिक पांच बार विरोधी टीम का क्लीन स्वीप किया गया है। दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान काबिज हैं, जिनकी कप्तानी में तीन बार विरोधी टीम का व्हाइट वॉश किया गया।
रोहित शर्मा के लिए तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय बेहद खास साबित हो सकता है। कप्तानी का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही उनके पास टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी शानदार मौका है। रोहित को 69 रन की दरकार है और वह न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ देंगे।