चेल्सी 8-0 के कुल योग के साथ चर्टर फाइनल में पहुंची
कीव : फ्रेंच स्ट्राइकर ओलिवियर जिरू के हैट्रिक की बदौलत इंग्लिश क्लब चेल्सी ने गुरुवार रात यहां डायनमो कीव को यूरोपा लीग राउंड ऑफ-16 के दूसरे लेग के मुकाबले में 5-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ चेल्सी ने यूक्रेन के क्लब को 8-0 के कुल योग से पराजित करते हुए चर्टर फाइनल में जगह बनाई। अपने घरेलू मैदान पर खेले गए पहले लेग के मैच में चेल्सी ने कीव को 3-0 से हराया था। कीव के घर पर दूसरे लेग के मुकाबले में चेल्सी ने पहले मिनट से ही दमदार अटैकिंग फुटबाल खेली। मेहमान टीम के लिए पांचवें मिनट में ही जिरू ने पहला गोल कर दिया। जिरू ने पहला हाफ समाप्त होने से पहले 33वें मिनट में अपना दूसरा गोल करते हुए चेल्सी की बढ़त को दोगुना कर दिया। इंजुरी टाइम में विंग-बैक मार्कस अलोंसो ने चेल्सी का तीसरा गोल किया। मॉरिजियो सारी ने इस मैच में फारवर्ड ईडन हैजार्ड को नहीं खिलाया, लेकिन चेल्सी का इस पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। दूसरा हाफ भी पूरी तरह से चेल्सी के नाम रहा। 59वें मिनट में जिरू 18 गज के बॉक्स में गेंद पर शानदार नियंत्रण दिखाया और अपनी हैट्रिक पूरी की। मेजबान टीम पर पूरी तरह से हावी हो चुकी चेल्सी के लिए आखिरी गोल 78वें मिनट में केलम हडसन-ओदोई ने किया।