लखनऊ : मेधांश सक्सेना ने जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-13 (ओपन बालक व बालिका) व अंडर-7 (ओपन बालक) लखनऊ जिला चेस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ अंडर-13 बालक वर्ग की विजेता ट्राफी अपने नाम की। शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में संपन्न चैंपियनशिप में अंतिम दौर के बाद मेधांश ने दिव्यांश पांडेय को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। दिव्यांश पांडेय व आर्यन पांडेय के समान दो-दो अंक थे।
हालांकि टाईब्रेक स्कोर के आधार पर दिव्यांश पांडेय को दूसरा व आर्यन पांडेय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समापन समारोह में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस चैंपियनशिप मेें सभी वर्गो के शीर्ष दो खिलाड़ी आगामी स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में लखनऊ की शतरंज टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे।
अध्यक्ष सुधीर दुबे ने बताया कि आगामी एक से तीन मई तक होने वाली शिवानी कप इंटर स्कूल प्राइजमनी चेस चैंपियनशिप में 50 हजार रूपए की ईनामी राशि दांव पर होगी। यह चैंपियनशिप शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में होगी।