जीवनशैली

चेहरे पर चाहिये गुलाब जैसा निखार तो लगाएं बीटरूट फेस पैक

beetroot-face-mask-18-1476775631टिप: यदि आप त्वचा पर गहरी चमक चाहते हैं तो चुकंदर को बाहर लगाने के साथ ही इसे आहार में भी शामिल करें। पढ़ें- 12 तरह के नीम फेस पैक जो त्‍वचा बनाएं साफ और बेदाग इंसटेंट रेडियंट मास्क एक प्याले में 2 टेबल स्पून चुकंदर का रस लें और इसमें एक टी स्पून शहद मिला दें। रूई के फ़ोहे से इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। इसको 15 से 20 मिनट तक रहने दें और फिर गीले तौलिये से साफ कर लें। स्किन व्हाइटनिंग मास्क एल टेबल स्पून बेसन लें, इसमें एक टी स्पून चुकंदर का रस लें और सादा दही मिलाएँ। इसे अच्छी तरह मिलाएँ। इसमें एक टी स्पून गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट मिलाएँ। इसकी परत को चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। इसे 30 मिनट तक रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें- चेहरे से दाग-धब्‍बों का सफाया करे हल्‍दी फेस पैक ब्लेमिश मास्क एक टेबल स्पून मिट्टी लें, इसमें चुकंदर का रस मिलाकर पेस्ट की तरह लगाएँ। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। इसे सूखने दें और फिर इस पर पानी छिड़क लें और फिर बाद में जब यह मास्क ढ़ीला पड़े तो स्क्रब करते हुये उतार लें। डार्क सर्कल मास्क एक टी स्पून चुकंदर का रस लें और इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाएँ। आँखों के नीचे इसकी मसाज करें। 30 मिनट बाद गीले तौलिये से पौंछ लें। यह भी पढ़ें- सर्कल हो गए हैं तो शहद से कीजिये उसे ठीक लिप प्लमपर अपने सूखे और फटे होंठों को गुलाबी बनाने के लिए ये घरेलू नुस्खा अपनाएं। एक टेबल स्पून चुकंदर के रस को 30 मिनट तक फ्रिज में रखें। सोने से पहले से होंठों पर लगाएँ। पूरी रात इसे रहने दें और सुबह मुलायम तौलिये से साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट्स के लिए इसे रोजाना लगाएँ। ड्राई स्किन मास्क एक टी स्पून कच्चा दूध, 1 तीन स्पून चुकंदर का रस और 5 बूंद बादाम का तेल लें। इन्हें अच्छी तरह मिला लें। त्वचा पर और गर्दन पर आराम से मसाज करें। इसे 5 मिनट तक करें और 10 मिनट तक इसे रहने दें। बाद में चुकंदर के इस मास्क को सादा पानी से धो लें।

Related Articles

Back to top button