चेहरे पर नेचुरल निखार लाता है ये फेस पैक
सभी लड़कियां अपने चेहरे को गोरा निखरा और खूबसूरत बनाना चाहती हैं. कई लड़कियों का रंग तो नेचुरल रूप से गोरा होता है, पर कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जिनका रंग प्रदूषण और धूल के एक धूल मिट्टी के कारण काला हो जाता है. ऐसे में वह लड़कियां अपने रंग को गोरा बनाने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, पर कोई भी तरीका उनके रंग को गोरा नहीं बना पाता है. इन चीजों के इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है.
अगर आप भी अपने रंग को गोरा बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से बिना किसी साइड इफेक्ट के आपका रंग गोरा हो सकता है. आइए जानते हैं क्या है गोरा रंग पाने का आसान तरीका.
अपने चेहरे के रंग को गोरा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दही ले ले. अब इसमें दो चम्मच नींबू का रस, थोड़ा सा दूध, शहद और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाएं. जब ये अच्छे से मिक्स हो जाये तो इसे अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आधे घंटे बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. अगर आप नियमित रूप से इस फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं, तो आपका गोरा हो जाएगा.