चेहरे से टैनिंग की समस्या को दूर करने में उपयोगी है बेसन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/article-l-20151818260766367000_5923d3ad6fff1-1.jpg)
बेसन का इस्तेमाल सभी के घरों में अलग अलग तरह के व्यंजनों को बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन सिर्फ खाना बनाने के लिए ही नहीं बल्कि बेसन के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा में नई रंगत ला सकती हैं.
1-अगर आपके चेहरे में पिंपल्स की समस्या है तो अंडे के सफ़ेद भाग को फेटकर इसमें थोड़ा सा बेसन को मिला दे. अब अंडे और बेसन के पेस्ट को चेहरे पर लगा लीजिए. दस मिनट बाद ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो ले.अंडा आपकी स्किन से एक्स्ट्रा आयल को सोख लेता है.
जानिये आखिर लड़कियों के हाई हील्स पहनने के पीछे क्या है वजह?
2-ऑयली स्किन वालो के लिए बेसन का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.बेसन में थोड़ा दही और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें.इस पेस्ट को फेस पैक की तरह अपने चेहरे पर लगा ले.फिर आधे घंटे बाद ठन्डे पानी से धो ले. इससे आपकी त्वचा की सारी गदंगी साफ हो जाएगी.
3-अगर आपकी स्किन ड्राई है तो थोड़ी से क्रीम में शहद और थोड़ी सी हल्दी मिला लें. इस पैक को करीब पंद्रह से बीस मिनट तक लगाए रखें. बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लीजिए. इससे आपकी त्वचा को नमी मिल जाएगी.
4-चेहरे से धुप के कालेपन को दूर करने के लिए बेसन में बादाम का पाउडर, दूध, नींबू के रस को मिलाकर करीब बीस मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखे.फिर हलके गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो ले.