स्पोर्ट्स

चैंपियंस ट्रॉफी: इंडिया का ऐलान, रोहित लौटे, गंभीर को फिर नहीं मिला मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए टीम इंडिया के ऐलान हो गया है। तमाम उतार-चढ़ावों के बाद एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने 15 सदस्यों वाली टीम का चयन किया। इससे पहले खबरें थीं कि रेवेन्यू मॉडल में पेंच फंस जाने के कारण भारत इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा, मगर कल बोर्ड अधिकारियों ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भारत अपने खिताब की रक्षा करने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी: इंडिया का ऐलान, रोहित लौटे, गंभीर को फिर नहीं मिला मौका

गौरतलब, इस चयन प्रक्रिया में आईपीएल के प्रदर्शन पर भी गौर किया गया है। आईसीसी टूर्नामेंट होने के कारण टीम में किसी नए नाम की उम्मीद कम ही थी और चयनकर्ताओं ने भी ऐसा ही किया। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है और महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते नजर आएंगे। कंधे की चोट से जूझ रहे लोकेश राहुल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

यह भी पढ़े: RPS ने 12 रनो से जीता बहुत ही शानदार मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, मनीष पांडे, हार्दिका पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह 

इसके अलावा इन खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा गया है: ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक 

Related Articles

Back to top button