ज्ञान भंडार

चॉकलेट वैक्स से स्किन होगी बहुत सॉफ्ट और चमकदार

हाथ-पैर पर अनचाहे बाल आपके लुक को बिल्कुल खराब कर सकते हैं। इन दिनों ज्यादातर महिलाएं चॉकलेट वैक्स ही करवाना पसंद करती हैं। नॉर्मल वैक्स से यह थोड़ा महंगा होता है, लेकिन इसका असर काफी अधिक रहता है। आइए जानते हैं इस वैक्स के फायदे…

 

पूरी तरह से स्किन साफ दिखती है
चॉकलेट वैक्स में कुछ तत्व कोकीन का भी होता है, इसके कारण स्किन के डेड सेल पूरी तरह से निकल जाते हैं। नॉर्मल वैक्स की तुलना में चॉकलेट वैक्स के बाद स्किन बहुत साफ और कोमल नजर आती है।
ग्रोथ देरी से होती है
नॉर्मल वैक्स के बाद कई बार ऐसा होता है कि एक-दो दिन बाद से ही हल्के बाल दिखने लगते हैं। चॉकलेट वैक्स स्किन में मौजूद छोटे से छोटे बाल भी निकाल देती है और बालों की ग्रोथ भी काफी दिनों बाद आती है।
स्किन लगती है सॉफ्ट
चॉकलेट वैक्स से डेड सेल पूरी तरह से रिमूव हो जाते हैं इस कारण से स्किन बहुत सॉफ्ट और चमकदार लगने लगती है। इस वैक्स के बाद त्वचा की कोमलता पहले से काफी बढ़ जाती है।

Related Articles

Back to top button