उत्तर प्रदेश

चौकी से चंद कदम की दूरी पर दस लाख की लूट

 दो बाइक पर चार लोग सवार होकर आए और लूट की घटना को दिया अंजाम

मेरठ। महानगर में लुटेरे कितने बेखौफ है। उनमें खाकी का खौफ तो है नहीं साथ ही थाने और चौकी के भय से भी वो कोसों दूर हैं। थाना खरखौदा के अंतगर्त बिजली बंबा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने पशु व्यापारी के मुनीम से दस लाख लूट लिए और परतापुर बाईपास की तरफ फरार हो गए। घटना सुबह 11बजे की है। मेरठ कोतवाली थानान्तगर्त कुरैशियान निवासी इरशाद पुत्र रज्जाक पशु व्यापारी है। वह पशु खरीदने बेचने का कार्य करता है। आज सुबह 11 बजे वह बाइक से अपने मुनीम राशिद पुत्र ताहिर के साथ हापुड पशु खरीदने जा रहा था। जब वह बिजली बंबा पुलिस चौकी से तीन सौ कदम की दूरी पर स्थित नौगजा पीर के पास पहुंचा तभी दो बाइक में सवार होकर चार लोग आए और उन्हें हाथ देकर रोका। लुटेरों की बाइक पर पुलिस का निशान बना देख इरशाद ने सोचा कि सिविल वर्दी में पुलिस कर्मी हैं और पूछताछ के लिए रोकना चाहते हैं।

जैसे ही उसके मुनीम ने बाइक रोकी बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाया और नोटो से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाश शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए बिजली बंबा बाईपास की तरफ फरार हुए। लूट होने के बाद पशु व्यापारी इरशाद ने तुरंत शोर मचा दिया। राह चलते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस चौकी पर दी मौके पर पहुंची पुलिस पीडित व्यापारी को चौकी ले आई और उससे जानकारी की। पीडित व्यापारी का अल फहीन नाम से मीट प्लान्ट भी है और वो पशुओं की सप्लाई अन्य मीट प्लान्टों पर भी करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह हापुड पशु खरीदने हर सप्ताह जाता है। आज भी वह पशु खदीदने के लिए जा रहा था। एसओ खरखौदा प्रमोद ने बताया कि पशु व्यापारी से लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास पर सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन लूट के आरोपियों का कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट अज्ञात में दर्ज कर ली गई है।

 

Related Articles

Back to top button