स्पोर्ट्स

चौके-छक्के के साथ दिवाली मनाने के लिए है बेकरार है लखनऊ

करीब 24 साल बाद लखनऊ दीपावली की पूर्व संध्या पर चौके-छक्के से गूजेंगा. मौका होगा राजधानी के नए नवेले इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह नवंबर को होने वाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मुकाबले का, जिसके गवाह होंगे नवाबों के शहर के करीब 50 हजार क्रिकेट प्रेमी.चौके-छक्के के साथ दिवाली मनाने के लिए है बेकरार है लखनऊ

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का पिछले लगभग ढाई दशक से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो जाएगा. लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था. इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गए. अत्याधुनिक इकाना स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है. स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की है. इस स्टेडियम में नौ पिच हैं.

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने ‘भाषा’ से बताया, ‘मैच के ऑनलाइन टिकट कुछ घंटों में ही खत्म हो गए, जबकि ऑफ लाइन टिकटों के लिए दो दिन तक लंबी कतारें लगी रहीं. मैच शुरू से होने से तीन दिन पहले एक भी टिकट नही बचा है. ऐसी स्थिति तब है, जबकि मैच का सबसे कम टिकट 1000 रुपये का था और बॉक्स का टिकट करीब 23 हजार रुपये का था.’

उप्र क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में करीब 24 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा, इसलिए यूपीसीए इसे सफल बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है. अग्रवाल ने कहा, ‘मैच देखने के लिए लखनऊ के अलावा पास के जिलों उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी और रायबरेली के दर्शक आ रहे हैं.’

उन्होंने बताया कि मैच की सभी तैयारियों का जायजा स्वयं आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ले रहे है. इसके अलावा यूपीसीए के सभी पदाधिकारी पिछले 15 दिनों से लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं. उन्हें कानपुर के ग्रीन पार्क में कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन का अच्छा अनुभव है.

Related Articles

Back to top button