चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की सोच रहे पुतिन
मास्को। यूक्रेन के रुख पर अपने अडियल रुख के कारण यूरोपीय देशों की नींद हराम करने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चौथी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। बासठ वर्षीय पुतिन ने एक साक्षात्कार में कहा कि हां, इस बात की संभावना है कि मैं 2018 में ही राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा हो सकता हूं। इस बात का पता नहीं कि ऐसा हो पायेगा या नहीं, हालांकि संविधान के अनुसार मैं एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ सकता हूं। मैं उस समय अंतरात्मा की बात मानकर और अपने मूड़ पर चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि क्या अभी इस बारे में सोचने की जरूरत है। अभी 2014 भी खत्म नहीं हुआ है और मुझसे 2018 के बारे में पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा के लिए राष्ट्रपति बने रहना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि नहीं, ऐसा करना देश के लिए गलत होगा। यह हानिकारक है और मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं। एजेंसी