चौरसिया को मिला हिल्टन एशियन टूर गोल्फर अवार्ड
एजेन्सी/ सांतोसा, (सिंगापुर)। देश के स्टार गोल्फर एसएसपी चौरसिया को मार्च महीने के लिये हिल्टन एशियाई टूर गोल्फर पुरस्कार दिया गया है। चौरसिया को इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला है।
उन्होंने गत माह इंडियन ओपन में वर्ष 2015 के हिल्टन एशियन टूर गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी और कोरिया के उभरते सितारे ज्युगुन वांग को हराकर अपने कॅरियर का तीसरा एशियाई टूर खिताब अपने नाम किया था।
37 वर्षीय चौरसिया ने कहा, मैं यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूं। मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं हिल्टन और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे वोट दिए। मैं इस सत्र को और सफल बनाने के लिये कड़ी मेहनत करूंगा।
इस पुरस्कार के लिए वेबसाइट पर वोटिंग भी होती है जिसके आधार पर एशियन टूर हिल्टन गोल्फर ऑफ द ईयर सम्मान भी दिया जाता है। चौरसिया यह पुरस्कार पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले लाहिड़ी को गत वर्ष यह सम्मान दिया गया था।