टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य
छत्तीसगढ़ के भिलाई प्लांट में गैस पाइप लाइन फटने से धमाका, आठ की मौत
रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भिलाई प्लांट में मंगलवार को गैस पाइप लाइन फटने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने के समाचार हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा पाइप लाइन में मरम्मत का काम चल रहा था, इसी दौरान उसमें धमाका हो गया। इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने के समाचार हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के तत्काल बाद प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना सुबह लगभग 10.50 बजे की है।