ज्ञान भंडार
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान, तीन मारे, आधा दर्जन गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अलग अलग अभियान चलाते हुए सुरक्षाबलों को तीन नक्सलियों को मार गिराने में सफलता मिली है। पहली मुठभेड़ नारायणपुर के जंगलों में हुई जहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला कर दिया।
जिसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों के पलटवार करते ही नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वो भाग खड़े हुए।
दूसरी मुठभेड़ राजनंदगांव के जंगलों में हुई, जहां पुलिस और सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। तीसरी मुठभेड़ बीजापुर जिले के जंगलों में हुई। जहां से घंटों चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वहीं घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने तीन महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने में सफलता हासिल की। उनके कब्जे से भी भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है।