छत्तीसगढ़ में कांकेर के एक गांव से 81 परिवारों का बहिष्कार
रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक गांव से 81 परिवारों का बहिष्कार कर दिया गया है. बहिष्कृत परिवार के लोगों ने कांकेर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायत की. गांव में देव देवी को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच आपसी विवाद के बाद गांव के कुछ दबंगों ने 81 परिवारों का बहिष्कार कर दिया गया. इन बहिष्कृत लोगों को गाव में किसी तरह से कोई मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया जा रहा है. कांकेर पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि बहिष्कार किये गये लोगों की लड़का या लड़की की शादी में अड़चन पैदा कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचे बहिष्कृत लोगों का कहना है ये लोग प्राचीन काल से शीतला माता का पूजा करते हैं. इसीलिए गांव के कुछ लोग नाराज हैं. वे मंदिर में पूजा करने से मना कर रहे हैं. बहिष्कृत परिवार के सुख चंद, मंजू बाई व अन्य ने बताया कि दबंगों ने मिलकर गांव से उनका बहिष्कार किया है. गांव के लोगों से उनका सम्पर्क तोड़ दिया गया है. कोई भी मदद या लेन—देन गांव के लोग उनसे नहीं कर रहे हैं. इस तरह बहिष्कार किए जाने से परेशान होकर ही एसपी से मामले में शिकायत की गई है और न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई गई है.