ज्ञान भंडार
छत्तीसगढ़: चरोदा निगम चुनाव में बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ के चरोदा नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के महापौर की प्रत्याशी चन्द्रकान्ता मांडले कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति बंजारे से आगे चल रही है। पहले राउंड की गिनती के अनुसार बीजेपी की महापौर प्रत्याशी को 10147 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी को 8624 वोट मिले।
आज सुबह मतों की गिनती पहले डाक पत्रों से शुरू हुई थी। कुल 33 मतों में से 24 मत रिजेक्ट हो गए थे। बता दें की चुनाव मंगलवार यानि 27 दिसंबर को हुए थे। भिलाई-चरोदा इलेक्शन में 69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ के मंत्री ब्रिझ्मोहन अगरवाल के अनुसार इन चुनावों में बीजेपी बेहद आसानी से जीत दर्ज करेगी।
इस साल की शुरवात में छत्तीसगढ़ में जो नगर निगम के चुनाव हुए थे उसमे भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पडा था। बीजीपी को 10 मुंसीपाल कारपोरेशन में से केवल 4 में ही जीत हासिल हुई थी तो वही 105 नगरपंचायत में से वे केवल 37 में ही जीत दर्ज कर पाए थे।