छपरा-कटरा रेलगाड़ी के 5 अतिरिक्त फेरे बढ़े
लखनऊ। रेलवे द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही गाड़ी संख्या ०5115/०5116 छपरा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन पांच अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ०5115 छपरा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विशेष साप्ताहिक गाड़ी छपरा से ०1, ०8, 15, 22 एवं 29 सितम्बर को प्रत्येक मंगलवार को पांच अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जायेगी। यह गाड़ी छपरा से 1०.3० बजे प्रस्थान कर सीवान से 11.3० बजे, थावे से 12.०० बजे, तमकुही रोड से 12.29 बजे, पड़रौना से 13.०4 बजे, कप्तानगंज से ०1.35 बजे, गोरखपुर से 14.3० बजे, खलीलाबाद से 15.12 बजे, बस्ती से 15.5० बजे, गोण्डा से ०5.15 बजे, सीतापुर कैन्ट से 1०.3० बजे छूटकर बरेली, दूसरे दिन मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी, अम्बाला कैन्ट, लुधियाना, जलन्धर कैन्ट, पठानकोट, जम्मूतवी, उधमपुर स्टेषनों पर रूकते हुए श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 15.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में ०5116 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-छपरा विशेष साप्ताहिक गाड़ी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ०3, 1०, 17, 24 सितम्बर एवं ०1 अक्टूबर को प्रत्येक बृहस्पतिवार को पांच फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह गाड़ी श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ०3.45 बजे प्रस्थान कर उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट, जलंधर कैन्ट, लुधियाना, अम्बाला कैन्ट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सीतापुर कैन्ट से ००.25 बजे, गोण्डा से ०3.45 बजे, बस्ती से ०5.०० बजे, खलीलाबाद से ०5.32 बजे, गोरखपुर से ०7.०० बजे, कप्तानगंज से ०8.15 बजे, पड़रौना से ०8.5० बजे, तमकुहीरोड से ०9.27 बजे, थावे से 1०.०3 बजे, सीवान से 1०.35 बजे छूटकर छपरा 11.4० बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के ०8, शयनयान श्रेणी के ०7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का ०1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का ०1 तथा एस.एल.आर.डी. के ०2 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जा रहे हैं।