

डेलनाज वर्तमान में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर कपल-आधारित रियलिटी शो ‘पॉवर कपल’ में अपने पार्टनर पर्सी करकरिया के साथ दिखाई दे रहीं हैं।
अभिनेत्री ने कहा, ”उद्योग आपको एक जैसे रूप में देखना चाहती है और मेरा मानना है कि अगर दर्शक आपको किसी खास किरदार में देखना चाहते हैं तो आप उस छवि को तोडऩा क्यों चाहते हैं।
डेलनाज को ‘कल हो ना हो’, ‘भूतनाथ’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘बा बहू और बेबी’, ‘क्या हुआ तेरा वादा’ और ‘कहता है दिल जी ले जरा’ जैसे धारावाहिकों में भी अपने बेहतरीन अभिनय की प्रस्तुति दी।