व्यापार

छह साल के भीतर 15 राज्यों में पहला दुपहिया वाहन ब्रांड बना होंडा

मुंबई| होंडा दो-पहिया के मॉडलों की जबरदस्त मांग जारी रहने से पिछले छह सालों में कंपनी 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में पहले स्थान पर रहने वाला दुपहिया वाहन ब्रांड है. उल्लेखनीय है कि उसका ‘एक्टिवा’ ब्रांड देश के सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर ब्रांडों में से एक है.छह साल के भीतर 15 राज्यों में पहला दुपहिया वाहन ब्रांड बना होंडा

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में होंडा 43% हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र में, 46% के साथ गुजरात में, 33% के साथ आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में और 30% के साथ तमिलनाडु में पहले स्थान का दुपहिया वाहन रहा है.

कंपनी ने बताया कि कर्नाटक के दुपहिया वाहन बाजार में कंपनी के पास 35% हिस्सेदारी है. वहीं केरल में 41%, पंजाब में 36%, दिल्ली में 29%, उत्तराखंड में 43%, जम्मू-कश्मीर में 36%, हिमाचल में 33%, गोवा और चंडीगढ़ में 57%, मणिपुर में 59%, अरुणाचल में 46%, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 52% और नागालैंड में 31% हिस्सेदारी है. कंपनी का कहना है कि यह 15 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश देश के कुल दुपहिया वाहन बाजार का 52% है.

Related Articles

Back to top button