अपराधटॉप न्यूज़

छात्र ने स्कूल में फेंका नकली ग्रेनेड, चीख कर बोला ‘अल्लाह हू अकबर’

grenade_1473405676जर्मन के एक स्कूल में 15 साल के छात्र ने टीचर के सामने ‘अल्लाह हू अकबर’ चीखते हुए नकली ग्रेनेड फेंका है। पकड़े जाने के बाद नाबालिग को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने सजा को तौर पर नाबालिग को सामाजिक काम करने और तीन पेज का निबंध लिखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने निबंध का विषय यह दिया है कि क्यों हमे हथियार वाले खिलौनों से मजाक नहीं बनाना चाहिए?
 
जर्मन के मोरोक्कान में रहने वाले छात्र का नाम जाहिर नहीं किया गया है। जिला कोर्ट के प्रवक्ता मारशेल ड्यू का कहना है,’छात्र को कानूनी तौर पर कोई सजा नहीं दी है, लेकिन मामूली सजा के तौर पर उसे बीस घंटे सामाजिक कार्य करने और तीन पेज का निबंध लिखने को कहा गया है।’

ड्यू ने यह भी कहा जर्मन गोपनीय नियमों की वजह से छात्र का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन नाबालिग का कोई ऐसा उद्देश्य नहीं था कि किसी समुदाय की भावनाएं आहात हो, उसने यह सब एक फन करने के लिए किया है।

 
 

Related Articles

Back to top button