बिहारराज्य

छोटी बहन की आंखों में मिर्च डालकर पीटती रही युवती, मौके पर दम तोड़ा

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपनी छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी। छोटी बहन अक्सर घर से बाहर चली थी और आरोपित बड़ी बहन उसे हमेशा रोकती थी। बुधवार की देर रात को झगड़ा होने पर युवती ने छोटी बहन को पेड़ से बांध दिया और फिर डंडे से उसकी पिटाई करने लगी। इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और तब तक पीटती रही, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

इसके बाद गुरुवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने पेड़ में बंधी हुई लड़की की लाश देखी तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसाल 18 वर्षीय शालिनी की पीट-पीटकर हत्या की गई है। उसकी बड़ी बहन प्रीति पर हत्या का आरोप है।

सिंघौल ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मृतका की पीट-पीटकर हत्या की गई है। मृतका की मां रानी देवी ने अपनी बड़ी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। उलाव वार्ड नंबर 3 के पार्षद पति अशोक महतो ने बताया कि शालिनी अक्सर अपने घर से गायब रहा करती थी। इसी वजह से उसके घरवाले उससे नाराज रहते थे। पूर्व में भी कई बार घरवालों ने शालिनी के घर से भाग जाने के कारण उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी । बुधवार रात शालिनी की बड़ी बहन प्रीति ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button