अन्तर्राष्ट्रीय

छोटे कपड़े वाले बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुरी तरह से चौतरफा घिरे

नई दिल्ली: महिलाओं के पहनावे को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुरी तरह से घिर गए हैं। पाकिस्तान के सिविल सोसाइटी ग्रुप्स और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर नाराजगी दिखाई है, जिसमें उन्होंने रेप और यौन उत्पीड़न के लिए महिलाओं को पूरी तरह से दोषी ठहराया था। मानवाधिकार प्रचारकों ने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।

महिलाओं के पहनावे को बलात्कार से जोड़ने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान की निंदा करते हुए, पाकिस्तान के 16 सिविल सोसाइटी ग्रुप्स ने उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और कहा कि यह शर्मनाक बयान नजरअंदाज करने लायक नहीं है।

क्या कहा था इमरान ने?

हाल ही में न्यूज एजेंसी के मुताबिक हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में खान से पूछा गया था कि क्या महिलाओं के पहनावे का असर रेप जैसी घटनाओं के लिए उकसावे को बढ़ावा देता है? इस पर उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला ने छोटे कपड़े पहने हैं तो इसका असर होता है। पुरुषों पर इसका असर होगा, बशर्तें वो रोबोट नहीं हैं तो। यह कॉमन सेंस की बात है।

Related Articles

Back to top button