अन्तर्राष्ट्रीय

जकार्ता मेले में भारत का विशिष्ठ पवेलियन

jakarta fairजकार्ता । भारत ने एक विशेष पवेलियन के साथ जकार्ता मेला 2०14 में पहली बार हिस्सा लिया है। इंडोनेशिया के इस विशाल मेले में 3 ००० सुक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के साथ 9० प्रायोजक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने बुधवार को जीआई एक्सपो में भारतीय पवेलियन की शुरुआत करते हुए कहा कि भारतीय उत्पादों के प्रदर्शन और इंडोनेशिया के बाजार में प्रवेश पाने का यह व्यवहारिक तरीका है। उन्होंने कहा कि इससे इंडोनेशियाई लोगों को भारतीय उत्पादों को करीब से देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि हिस्सा लेनेवाली कंपनियों के लिए यह मेला फलदायी होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस मेले में भारत पहली बार शामिल हो रहा है। साथ ही विशिष्ठ पवेलियन वाला यह अकेला देश है। जकार्ता की 487वीं सालगिरह मनाने के लिए 9 जून को इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति ने इस मेले का उद्घाटन किया। मेला 6 जून से 6 जुलाई तक चलेगा जिसमें सभी प्रकार की उपभोक्ता वस्तुएं मिलेंगी। भारतीय दूतावास के एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। पवेलियन में लगभग 5० भारतीय कंपनियां हैं। इसकी व्यवस्था एसोचैम द्वारा भारतीय दूतावास के सहयोग से की गई है। भारतीय कंपनियां कपड़े कृत्रिम आभूषण चमडे़ के सामान हस्तकरघा शॉल स्कार्फ दरी और कालीन का प्रदर्शन कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button