गया। विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि जनता ने उन्हें फर्स्ट डिविजन दिया है। परिणाम अनुकूल आए हैं हालांकि इससे बेहतर भी हो सकता था। उन्होंने कहा, हमें सौ फीसदी की आशा थी 60 फीसदी मिला है। मांझी सोमवार को गया के महकार स्थित अपने पैतृक गांव में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2015 और उसके बाद तक महागठबंधन जारी रहेगा। इसमें नेतृत्व का कोई संकट नहीं है। सीएम ने कहा कि महागठबंधन में दूसरी पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को पूरी तरह फेल बताया। मजाकिया लहजे में सीएम ने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं। सीएम तीन दिनों की यात्रा पर गया आए हुए हैं।