राष्ट्रीयव्यापार

जनधन से ही हो रहा है भारत का आर्थिक विकास

वर्तमान सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदम ऐसे है, जिसके बल पर केंद्रीय मंत्री गाहे-बगाहे अपनी पीठ थपथपा लेते है। केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि जैम के जरिए देश में आर्थिक बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। जैम अर्थात् जनधन, आधार और मोबाइल।जनधन से ही हो रहा है भारत का आर्थिक विकासजेटली का कहना है कि इस त्रिमूर्ति के जरिए देश में सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। इससे सभी भारतीय साझा वितीय, आर्थिक और डिजिटल क्षेत्र में आ चुके है। उनका कहना है कि देश की निगाह अूब ट्रिपल एक अरब पर है यानि एक अरब आधार नंबर, जो एक अरब बैंकखातों और एक अरब मोबाइल फोन से जुड़े हो।

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

इस लक्ष्य के पूरा होते ही देश डिजिटल मुख्यधारा में आ जाएगा। प्रधानमंत्री जनधन योजना की तीसरी सालगिरह के मौके पर फेसबुक पर पोस्ट किए गए कथन में लिखा गया है कि जिस तरह से जीएसटी से एक कर, एक बाजार और एक भारत बना है, उसी तरह जैम से भी वितीय, आर्थिक और डिजिटल क्षेत्र में मजबूती आ -जाएगी। जेटली ने कहा- कि यह एक क्रांति है, जिससे अर्थव्यवस्था- और खासकर गरीबों को का

 

Related Articles

Back to top button