व्यापार
जनवरी 2019 में पल्सर ने रचा इतिहास, 122 फीसदी का उछाल
भारतीय बाजार में जनवरी 2019 में बजाज की पॉपुलर मोटरसाइकिल पल्सर 150 की सेल में काफी शानदार इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल की जनवरी में 67,682 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इस शानदार सेल के साथ ही बजाज पल्सर 150 की सेल में 122 फीसदी की धमाकेदार बढ़ोतरी हुई है. जनकरे की लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में पल्सर 150 को ट्विन डिस्क एबीएस के साथ लॉन्च किया है और अब इस फीचर के जुड़ने के साथ ही यह गाड़ी पहले से और भी बेहतर बन गई है.
बता दें कि अब बाइक ट्विन डिस्क एबीएस के साथ 87,563 रुपये एक्सशोरुम कीमत में बिक रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj Pulsar 150 का ट्विन डिस्क एबीएस (ABS) वर्जन इसके नॉन-एबीएस वर्जन के मुकाबले 7,328 रुपये अधिक महंगा है. वहीं अब इस बाइक के नॉन-एबीएस वर्जन की कीमत 80,794 रुपये एक्सशोरुम तय की है.
जानकारी की मुताबिक़, भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2019 से देश में बिकने वाले सभी 125 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले टू-व्हीलर वाहनों में एबीएस को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके चलते हर कंपनी इस नए फीचर को अपनी गाड़ियों में शामिल कर रही है. वहीं बजाज भी अपने सभी बड़े मॉडल्स को एबीएस फीचर से लैस करने में लगी हुई है. साथ ही आपको बता दें कि बजाज अपने पॉपुलर मॉडल्स के साथ एबीएस और सीबीएस फीचर्स को जोड़ रही है. बता दें कि इस गाड़ी का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इंजन बाइक को मैक्सिमम 8000 आरपीएम पर 14 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है.