दस्तक टाइम्स/एजेंसी: सोमवार को उत्तराखंड का 16वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में अमर उजाला के विशेष प्रकाशन ‘उत्तराखंड उदय-2015’ का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने 16 फिट का केक भी काटा। अमर उजाला की पहल पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 31 अक्तूबर से ही पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है।
पुलिस के जवानों ने दिखाया दम
राज्य स्थापना दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन में रैतिक परेड में पुलिसकर्मियों ने शक्ति का प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल केके पॉल ने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए अभी और प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अगले चार साल में मजबूरी की वजह से होने वाले पलायन को पूरी तक रोकने की बात कही। मुख्यमंत्री ने परेड की सराहना करते हुए परेड में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को सात लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों, संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।