…जब मस्जिद से अजान के दौरान पीएम मोदी ने चुनावी भाषण से लिया कुछ विराम
एजेन्सी/ खड़गपुर (पश्चिम बंगाल): चुनावी जनसभा में तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा की नीतियों पर बरसने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण उस समय रोक दिया, जब पास की मस्जिद से अजान की आवाज आने लगी। पश्चिम मिदनापुर जिले में यहां के बीएनआर मैदान पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार के दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही अजान शुरू हुई, उन्होंने अपना भाषण रोक दिया और अजान खत्म होने की प्रतीक्षा की।
मैदान पर मौजूद हजारों लोगों ने उनसे बोलने का आग्रह किया, लेकिन पीएम मोदी ने हाथ के इशारे से उनसे शांत रहने को कहा।
भाषण शुरू करने पर उन्होंने कहा, “क्षमा करें, अजान हो रही थी। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी की इबादत में खलल पड़े। इसलिए मैं कुछ मिनट के लिए रुक गया।”
इसके बाद अपने भाषण में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा पर बंगाल को तबाह करने का आरोप लगाया।
नवंबर 2014 में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोलकाता में भाषण के दौरान अजान शुरू होने पर इसी तरह भाषण रोक दिया था।