जब शिवराज के मंत्री ने ‘हिंदुओं’ को दीं हज यात्रा की शुभकामनाएं
भोपाल. मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अंतरसिंह आर्य ने हिंदुओं को हज यात्रा की शुभकामनाएं दे डालीं. उन्होंने कहा कि 2016 में हज यात्रा पर जाने वाले हिंदु भाई-बहनों की यात्रा सफल हो.
राजधानी भोपाल में राज्य हज कमेटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री ने कहा कि, ‘जब ऊपर वाले का बुलावा आता है, तभी व्यक्ति हज के लिए जाता है. मैं ऊपर वाले से कामना करता हूं कि आपकी यात्रा सफल हो. जो भी हमारे हिंदू भाई-बहन 2016 की हज यात्रा के लिए जाएंगे, उन सभी की सरकार की ओर से पूरी सहायता की जाएगी. चाहे उनके स्वास्थ्य का मामला हो या सुरक्षा का मामला हो.’
दरसअल, हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने हज-2016 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. सितंबर 2016 में होने वाली हज यात्रा के लिए 14 जनवरी से 8 फरवरी तक आवेदन फॉर्म जमा किए जाएंगे.
अखिल भारतीय हज सम्मेलन 7 अप्रैल को होगा. जरूरत पड़ने पर हज-यात्रियों के चयन के लिये कुरांदाजी 15 से 23 मार्च तक होगी. मार्च में कुरआ खुलेगा अप्रैल के अंत तक पासपोर्ट आदि दस्तावेज व शुल्क जमा होगा. जबकि शासकीय कोटे की सीट्स 15 जून से 9 जुलाई तक आवंटित की जाएगी.हज उड़ानों की सूचनाएं 18 जुलाई से शुरू हो जाएंगी. भारत में हज की पहली उड़ान 4 अगस्त और अंतिम 5 सितम्बर को होगी. यात्रियों की वापसी 15 सितम्बर से शुरू होगी. वहीं, हज आवेदकों से अपील की गई है कि जिनके पासपोर्ट नहीं बने हैं, तुरंत बनवाने की कार्यवाही प्रारंभ करें.