स्पोर्ट्स
जब सहवाग ने गाना गाकर तेंदुलकर को किया आगबबूला, फिर जमकर मिली थी फटकार
![जब सहवाग ने गाना गाकर तेंदुलकर को किया आगबबूला, फिर जमकर मिली थी फटकार](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/sahwag.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में ओपनर की परिभाषा बदलने वाले सहवाग को विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सहवाग ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करके कई कीर्तिमान स्थापित किए। एक समय वह भी आया जब सहवाग ने गीत गाकर तेंदुलकर को खूब गुस्सा दिलाया और फिर उन्हें फटकार भी पड़ी थी।
![जब सहवाग ने गाना गाकर तेंदुलकर को किया आगबबूला, फिर जमकर मिली थी फटकार](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/sahwag.jpg)
यह वाकया 2011 विश्व कप का है। विक्रम सथाये के शो ‘वॉट द डक’ में सहवाग ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी गायकी से सचिन तेंदुलकर को खूब परेशान किया था। उन्होंने उस मजेदार पल को याद करते हुए कहा, ‘हम दोनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे लगा कि मेरा ध्यान खेल पर नहीं है, इसलिए मैंने गीत गुनगुनाना शुरू कर दिया और पूरा पहला ओवर गीत गाते हुए ही खेला। हमने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दूसरे छोर पर सचिन पाजी थे, हमने क्रीज के बीच में जाकर एक-दूसरे से ग्लव्स टकराए। वो कुछ बोल रहे थे, लेकिन मैं गाना गा रहा था।’
उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा 4-5 ओवर तक चला। वो कुछ भी कहें तो मैं अपना सिर हिलाकर सुनता और गीत गुनगुनाता। वो मेरे पास आए और बोले कि मुझसे बात करो, लेकिन मैं सिर्फ गीत गुनगुना रहा था। एक ओवर और बीता, तो उन्होंने मुझसे कहा कि मतलबी मत बन। आखिरकार मैंने कहा कि मैं अच्छी लय में हूं, तो उसी अंदाज में खेलने दीजिये। मैं एक गाना गा रहा हूं और अच्छी लय में हूं। हमारी जोड़ी अच्छा कर रही थी, लेकिन उन्होंने कहा कि थोड़ी तो बात कर लो। मैंने हां कहा, लेकिन ऐसा नहीं किया तो उन्होंने मुझे खूब डांट लगाईं।’
सचिन और सहवाग की दोस्ती जगजाहिर है। एक ओपनिंग जोड़ी के रूप में वन-डे में दोनों बल्लेबाज किसी भी गेंदबाज के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। सचिन और सहवाग दोनों ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी इन दोनों की दोस्ती बेहतरीन हैं।
हालांकि, सचिन और सहवाग जब एकसाथ होते हैं तो समय का काफी आनंद लेते हैं। जहां सचिन तेंदुलकर फुटबॉल और कबड्डी जैसे खेलों में निवेश करके संन्यास के बाद अपनी जिंदगी बिता रहे हैं तो वहीं सहवाग अपने मजेदार ट्वीट्स से फैंस का दिल जीत रहे हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य भी हैं, जिसने रवि शास्त्री का बतौर हेड कोच चयन किया है।