अजब-गजब

जमीन के नीचे रहते हैं गांव के लोग, शानदार होटल जैसा है घर

जोहान्सबर्ग : दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद कूबर पेडी गांव में सभी घर अंडरग्राउंड बने हुए हैं। ये घर बाहर से तो सामान्य नजर आते है किन्तु भीतर से होटल जैसे अलीशान मकान हैं। ये गांव ‘ओपल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ कहलाता है, क्योंकि यहां पर सर्वाधिक ओपल मांइस है। ये एक डेजर्ट एरिया है।

3,500 लोगों की आबादी वाले इस गांव में 60 फीसदी लोग जमीन के नीचे बने आलीशान घरों में निवास करते हैं। यह गांव उस वक्त अस्तित्व में आया जब साल 1915 में यहां पर दूधिया पत्थर की तलाश हेतु माइनिंग का काम प्रारम्भ हुआ था। इसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों को अनेक तरह की दिक्कतों से गुजरना पड़ता था। इस कारण लोगों को माइनिंग के पश्चात खाली बची खदानों में शिफ्ट कर दिया गया। इन अंडरग्राउंड घरों में एसी एवं हीटर की भी आवश्यता नहीं पड़ती है।

Related Articles

Back to top button