जमुई में चोरी हुई मूर्ति की जांच का जिम्मा राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपा
पटना. बिहार जमुई में हुई मूर्ति चोरी मामले में राज्य सरकार ने जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया है. सीएम नीतीश कुमार ने इस मसले पर बोलते हुए कहा कि सीबीआई को जांच सौपने का सरकार ने फैसला ले लिया है.
नीतीश ने कहा कि चूकि भगवान महावीर की मूर्ति काफी पुरानी है ऐसे में इसके चोरी होने में विदेशी गिरोह के शामिल होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होने कहा कि इस मामले में पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है.
सीएम ने कहा कि इस मसले पर मैनें वरीय अधिकारियों से बात करने के अलावा राजगीर प्रवास के दौरान राजनाथ सिंह से भी बात की. गृह मंत्री से बात होने के बाद मैंने सीबीआई जांच का फैसला लिया है.
नीतीश ने कहा कि बिहार पुलिस ने भी इस मसले को चुनौती के रूप में लिया है. उन्होने कहा कि जो मूर्ति चोरी हुई है उसका काफी महत्व है. सीएम ने लॉ एण्ड ऑर्डर के मसले पर भी कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.