अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग
जम्मू—कश्मीर का जायजा लेने पहुंचे 17 देशों के राजनयिक
श्रीनगर : अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आज 17 देशों के विदेशी राजनयिकों का एक दल कश्मीर पहुंच चुका है। यह विदेशी राजनयिकों का यह पहला आधिकारिक कश्मीर दौरा है। सरकार की ओर से भेजे जा रहे इस दल में अमेरिका, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, उज्बेकिस्तान, नाइजर, नाइजीरिया, मोरक्को, गुयाना, अर्जेंटीना, फिलीपींस, नॉर्वे, मालदीव, फिजी, टोगो, पेरू के साथ ही पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के राजनयिक शामिल हैं।
विदेशी राजनयिकों का यह दल दो दिन तक कश्मीर में ही रहेगा। कश्मीर का दौरा करने वाले दल में ज्यादातर राजनयिक लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों से ताल्लुक रखते हैं। इन देशों के राजनयिकों ने कश्मीर के हालात का जायदा लेने के लिए जमीनी दौरा करने की इजाजत केंद्र सरकार से मांगी थी। इसके बाद सरकार ने इनके दौरे का इंतजाम किया है।