राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर की जनता को पैकेज नहीं शांति की जरूरत: पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू : जम्मू कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 80,000 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा किए जाने के बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केवल पैकेज कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकाल सकते और राज्य की जनता शांति की तलाश में है।
विभाजनकारी बलों के खिलाफ आगाह करते हुए अब्दुल्ला ने एकता और शांति कायम रखने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं की और उसने हमेशा समाज की एकता, अखंडता और कल्याण के लिए काम किया।