![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/1487093716.jpeg)
जम्मू-पुंछ हाईवे पर मंगलवार को आईईडी बरामद होने से सनसनी फैल गई। इसके चलते इस मार्ग पर कई घंटे तक यातायात रोक दिया गया था। सेना के बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय किया गया । पुलिस के अनुसार जिले के भिंबर गली इलाके के तूतगली में आईईडी बरामद किया गया।
हाईवे किनारे आईईडी मिलने की सूचना पर तत्काल दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे निष्क्रिय किया। माना जा रहा है कि किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के इरादे से आईईडी लगाई गई थी। उधर, मेंढर तहसील के पास जंगल में सेना और पुलिस ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया।यहां से पीका मशीनगन, 90 राउंड, एके 74 रायफल, एके 47 रायफल, दो यूबीजीएल लांचर, 22 यूबीजीएल ग्रेनेड, दो चाइनीज ग्रेनेड, रेडियो सेट और एके 47 के 500 राउंड बरामद किए गए। इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।